CM का फरमान - ई रिक्शा चालकों का होगा वेरीफिकेशन- दारू की दुकानें..

CM का फरमान - ई रिक्शा चालकों का होगा वेरीफिकेशन- दारू की दुकानें..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए आदेशों के अंतर्गत एक्सप्रेस वे एवं हाईवे के किनारे दारू की दुकान नहीं खुलेंगी। ई रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन कराया जाएगा। लंबी दूरी की गाड़ियों पर दो ड्राइवर रखने जरूरी होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं कि राज्य में किसी भी एक्सप्रेस वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकान बिल्कुल नहीं होगी। उन्होंने कहा है कि आमतौर पर देखा गया है कि शराब की दुकानों के साईनेज बहुत बड़े होते हैं उन्होंने शराब की दुकानों के साईनेज छोटा किए जाने की हिदायत देते हुए कहा है कि बिना परमिट सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ने वाली बसों को बिल्कुल भी नहीं चलने दिया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डग्गामार गाड़ियों के संचालक पर गहरी चिंता जताते हुए ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा है कि दूसरे राज्यों से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जाए।

उन्होंने अफसरों से कहा है कि यह बात सुनिश्चित की जाए कि लंबी दूरी की गाड़ियों पर दो ड्राइवर हो। मुख्यमंत्री ने ई रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन करने का आदेश देते हुए कहा है कि एक्सप्रेस वे एवं हाईवे पर क्रेन तथा पेट्रोलिंग वाहन एवं एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 93 सड़के हैं, इनमें से केवल चार सड़कों पर ही इस समय कैमरे लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने अन्य सड़कों पर भी कैमरे लगाने की हिदायत देते हुए कहा है कि सड़क पार करते समय अक्सर बहुत सारी दुर्घटनाएं हो जाती है, इसे रोकने के लिए नहीं की बहुत सी सड़कों पर फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता होती है। इसलिए ऐसे स्थान चिन्हित कर वहां पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top