महिला सिंगार के गाने पर मंत्र मुग्ध हुए CM के मंत्री ने मंच पर किया डांस

ललितपुर। शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ने "दे दे प्यार दे" गाने पर जोरदार नृत्य कर अपने डांस के जलवे दिखाएं। समर्थकों के साथ डांस कर रहे मंत्री के ऊपर रुपए भी हवा में उड़ाए गए। मंत्री ने अपने डांस से उपस्थित लोगों की जमकर वाहवाही लूटी।
दरअसल ललितपुर के झांसी रोड पर स्थित नवीन गल्ला मंडी के सामने बृजवासी होटल में बीती रात शादी समारोह आयोजित किया गया था।
आयोजकों की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ को भी आमंत्रित किया गया था। शादी समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे मंत्री जी के सम्मुख जैसे ही आर्केस्ट्रा की महिला सिंगर ने "दे दे प्यार दे" गीत गाना शुरू किया, वैसे ही गाने पर मंत्र मुक्त हुए श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए।
जिसके चलते मंच पर चढे मंत्री जी अपने समर्थकों के साथ डांस करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ फोटो शूट किये और उनके ऊपर से पैसे उतार कर हवा में उड़ाये।