होली से पहले CM का रसाईयों को तोहफा- ड्रेस के लिए खाते मे भेज रही पैसे

होली से पहले CM का रसाईयों को तोहफा- ड्रेस के लिए खाते मे भेज रही पैसे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत मिड डे मील वितरण के लिए तैनात रसोइयों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से होली से पहले बड़ा तोहफा दिया गया है। निर्धारित किए गए ड्रेस कोड के अंतर्गत ड्रेस खरीदने के लिए सरकार रसोइयों के खाते में पैसे भेज रही है।

दरअसल प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दोपहर के समय किए जाने वाले मिड डे मील वितरण के लिए नियुक्त रसोइयों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है।

महिला रसोइयों को जहां भूरे रंग की साड़ी पहननी होगी, वहीं पुरुष रसोईये को भूरे रंग की पेंट और बादामी रंग की शर्ट पहननी होगी।

रसोइयों को नई ड्रेस खरीदने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से धनराशि अब उनके खातों में भेजी जा रही है। सरकार की योजना होली तक रसोइयों के ड्रेस की व्यवस्था लागू करने की तैयारी है जिससे परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोई आसानी के साथ पहचाने जा सकेंगे।

सरकार की ओर से स्कूलों में तैनात रसोइयों को ड्रेस में ही आने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अंतर्गत अब रसोइयों को ड्रेस कोड का पालन करना ही होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top