सीएम का चुनावी दांव- दाल नमक चीनी तेल मसाला मुफ्त देने का एलान
नई दिल्ली। विधानसभा में पेश किए गए मौजूदा कार्यकाल के अंतिम बजट को चुनावी मोड में लाते हुए सीएम ने गरीबों के लिए राहत की झड़ी लगाने का ऐलान किया है। सीएम की घोषणा में कहा गया है कि राज्य के गरीबों को दाल, नमक, चीनी तेल और मसाले मुफ्त दिए जाएंगे।
शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा कार्यकाल के आखिरी बजट को पेश करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौगातो का पिटारा खोलते हुए कई ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने के अलावा राज्य के लोगों को सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा दाल, नमक, चीनी, तेल और मसाला भी फ्री दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष में निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राज्य के एक करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क एक 1 किलो दाल चीनी नमक 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस योजना पर राज्य सरकार 3000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ इसी तरह का पासा फेंकते हुए लोगों को चने की दाल, 1 लीटर खाद्य तेल और नमक मुफ्त उपलब्ध कराया था। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मुफ्त में दिए जाने वाला खाद्य तेल, नमक और चने की दाल का वितरण बंद कर दिया गया है।