मंदिर निर्माण का अल्टीमेटम मिलते ही दरगाह पर चला सीएम का बुलडोजर

मंदिर निर्माण का अल्टीमेटम मिलते ही दरगाह पर चला सीएम का बुलडोजर

नई दिल्ली। खुले मंच से अवैध दरगाह को हटाकर गणपति निर्माण का अल्टीमेटम मिलने के बाद एक्शन में आई एकनाथ शिंदे सरकार ने माहिम तट पर अवैध दरगाह को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया है।अवैध निर्माण को गिराने की बाबत जिलाधिकारी द्वारा 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।इस दल ने मौके का मौका मुआयना किया और अतिक्रमण को हटवा दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के माहिम तट पर उस समय बुलडोजर का एक्शन देखने को मिला है जब तट पर स्थित अवैध दरगाह को प्रशासन द्वारा बुलडोजर की सहायता से जमींदोज करवा दिया गया है।

अवैध दरगाह को हटाने की यह कार्यवाही बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रैली के दौरान संगठन के मुखिया राज ठाकरे की ओर से दिए गए अल्टीमेटम के बाद अंजाम दी गई है। राज ठाकरे ने खुले मंच से चेतावनी दे दी थी कि अगर अवैध दरगाह को नहीं हटाया गया तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना निर्माण स्थल पर विशाल गणपति मंदिर बनवाएगी। ठाकरे की चेतावनी के 1 दिन बाद ही बृहस्पतिवार को मुंबई में दरगाह के खिलाफ एक्शन हो गया है।

जानकारी मिल रही है कि जिलाधिकारी द्वारा इस बाबत 6 सदस्य समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने मौके का मुआयना किया और दरगाह को अवैध पाते हुए वहां पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया। दरगाह को जमींदोज किए जाने की वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक टापू जैसी जगह पर कुछ खंभे हैं और वहां लोग भी मौजूद हैं। राज ठाकरे ने कहा था कि मैं संविधान को मानने वाले देश के मुस्लिमों से पूछता हूं, क्या आप इसकी चिंता करते हैं? मैं ताकत दिखाना नहीं चाहता लेकिन जरूरत पड़ी तो दिखाना जरूरी होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top