सीएम की बड़ी सौगात- 5 साल के ट्रैफिक चालान किए निरस्त- प्रक्रिया शुरू
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात देते हुए पिछले 5 सालों के भीतर हुए ट्रैफिक चालान निरस्त कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि यह आदेश सभी प्रकार के वाहनों पर लागू होगा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के निजी एवं कमर्शियल वाहन स्वामियों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान नहीं करने वाले मालिकों को रियायत देकर उनका चालान निरस्त कर दिया है।
परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी संभागीय परिवहन अफसरों को जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि वह न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त करते हुए इन चालनो को परिवहन विभाग के पोर्टल से डिलीट करा दें। उत्तर प्रदेश सरकार के इस कदम से काफी लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई गई है।
शासन की ओर से इस बाबत सभी संभागीय परिवहन दफ्तरों में निर्देश भेज दिए गए हैं। आदेशों के मुताबिक 1 जनवरी 2017 से लेकर वर्ष 2021 की 31 दिसंबर की अवधि के दौरान काटे गए सभी प्रकार के वाहनों के चालनो को निरस्त किया गया है।