CM का बड़ा ऐलान- 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त- किसानों को PM सम्मान...

CM का बड़ा ऐलान- 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त- किसानों को PM सम्मान...

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार की ओर से सदन में पेश किए गए अपने पहले बजट में 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। किसान, युवाओं एवं गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर किए गए कई अहम ऐलानों में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के अंतर्गत अब सालाना 8000 रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है।

बृहस्पतिवार को राजस्थान की भजनलाल सरकार की वित्त मंत्री एवं राज्य की डिप्टी चीफ मिनिस्टर दीया कुमारी की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

राजस्थान में 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली देने का एलान करते हुए वित्त मंत्री द्वारा किसानों, युवाओं एवं गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर कई अन्य अहम घोषणाएं की गई है। वित्त मंत्री ने कहा है कि राज्य में सोलर पैनल के जरिए 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए ऐलान के अंतर्गत राजस्थान में 500000 घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, इससे इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।

भजनलाल सरकार ने 5 लाख परिवारों को मुफ्त बिजली के अलावा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के अंतर्गत अब सालाना 8000 रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके लिए सरकार की ओर से 1400 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गरीब परिवारों की बच्चियों को केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा की सरकार की ओर से घोषणा की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top