सीएम का ऐलान- हिंसा करने वालों की संपत्ति जब्त कर होगी नीलाम
नई दिल्ली। रामनवमी पर्व के मौके पर पश्चिम बंगाल के हुबली में हुई हिंसा की वारदातों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को जब्त करके उसे नीलाम किया जाएगा। नीलामी से हासिल हुई धनराशि हिंसा पीड़ितों के बीच वितरित की जाएगी।
मंगलवार को पश्चिम बंगाल के हुबली में रामनवमी पर्व के मौके पर हुई हिंसा को लेकर अपने सख्त तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति को ज़ब्त करने के बाद उसे कानून के मुताबिक नीलाम किया जाएगा।
हिंसा करने वालों की नीलाम की गई संपत्ति से जो रकम हासिल होगी उससे पीड़ितों की मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह बयान बीते दिन सोमवार को एक बार फिर से हुबली में हुई हिंसा की वारदात के बाद सामने आया है। हिंसा की वारदातों की वजह से हुबली में इस समय भी इंटरनेट की सेवाएं बंद चल रही है और बड़े पैमाने पर पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की गई है।