CM की सर्वदलीय बैठक आज-संपूर्ण लॉकडाउन पर हो सकता फैसला
मुम्बई। बेकाबू होती कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए सरकार जद्दोजद कर रही है। सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत अन्य राज्यों में पाबंदियां दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। मगर कोरोनावायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। आज देश में 1 दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 1 लाख 45 हजार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।
Maharashtra CM Uddhav Thackeray has called a meeting via video conference of all political party leaders today to review the current COVID19 situation in the state
— ANI (@ANI) April 10, 2021
(file photo) pic.twitter.com/HZwPRtKDiJ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने देश में बढ़ते कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए राज्य में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है।
विदित हो कि महाराष्ट्र में अभी भी कुछ जगह पर लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू चल रहा है। महाराष्ट्र में इन दिनों वीकेन्ड लॉकडाउन भी लगाया गया है।