डिप्टी सीएम के आवास पर CM योगी की भेंट-राजनीतिक गलियारों में खुसर पुसर

लखनऊ। राजधानी में लगातार चल रही राजनीतिक हलचल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के अचानक डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचने से एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में खुसर पुसर शुरू हो गई है। इस मुलाकात के लोग तरह-तरह के कयास लगाने लग गए हैं।
मंगलवार को दोपहर के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंच गए। इस दौरान डिप्टी सीएम के आवास पर आरएसएस के कृष्ण गोपाल भी मौजूद हैं। जानकारी मिल रही है कि डिप्टी सीएम के आवास पर भाजपा के कोर कमेटी के सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन का कार्यक्रम रखा गया है। डिप्टी सीएम के आवास पर इस दौरान कोर कमेटी के सदस्यों की एक बैठक भी हुई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस तरह अचानक से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचने के राजनैतिक गलियारों में कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम की डिप्टी सीएम के आवास पर हुई भेंट को राजनीति की बड़ी घटना बताया जा रहा है। हालांकि जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे बहू को आशीर्वाद देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। पिछले करीब साढे 4 साल में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में राजनीतिक हलचलें तेज हैं। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लगातार दूसरे दिन बैठक कर रहे हैं। उधर, मिशन-2022 में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इस पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। हाल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सीएम का चेहरा केंद्रीय नेतृत्घ्व तय करेगा।