सनातन धर्म विवाद में CM योगी की एंट्री- नहीं मिटा था रावण के अहंकार से
लखनऊ। तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि की सनातन धर्म पर टिप्पणी के बाद अब इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एंट्री कर ली है। उन्होंने सनातन धर्म पर कटाक्ष करने वालों पर जमकर तंज कसा।
गौरतलब है कि आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में जब बोलना शुरू किया तो उन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को जमकर नसीहत दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब सत्ता परजीवी लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।
उन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों पर तंज करते हुए कहा कि भारत की सनातन परंपरा पर जो लोग उंगली उठाने का काम कर रहे हैं वह शायद भूल रहे हैं कि जो सनातन धर्म रावण के अहंकार से नहीं मिटा था। जो सनातन धर्म कंस की हुंकार से भी डगमगाया नहीं था जो सनातन धर्म बाबर और औरंगजेब के अत्याचार के आगे भी नहीं झुका था, वह सनातन धर्म इन कुछ सत्ता परजीवी जीवों से नहीं मिट पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना चाहिए। राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा , प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद , पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।