सीएम योगी की दो टूक - जमीन पर कब्जा करने वालों की नहीं होगी खैर
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों व माफियाओं और दबंग को किसी भी हाल में नहीं बख्शने के निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान जनता की जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच जमीन कब्जे को लेकर कई शिकायत आई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में आए लोगों को भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं और गरीब , कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी हालत में बक्शे नहीं जाएंगे। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुपालन में कठोर कार्रवाई कर रही है ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरो को निर्देश दिए कि जमीन पर कब्जा करने वाले चाहे वह कोई भी हो उनको किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाना चाहिए। जनता दर्शन में कई लोगों ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मदद मांगी तो मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल प्रक्रिया पूरी कराकर शासन को भेजने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अफसरो को जरूरतमंद लोगों का उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के भी आदेश दिए।