CM योगी का माध्यमिक शिक्षकों को बड़ी राहत का तोहफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के माध्यमिक शिक्षकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए गंभीर बीमारियों के इलाज की राशि को बढ़कर ₹1 लाख करने के अलावा मृतक टीचरों की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली राशि में भी बड़ा इजाफा कर दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के जो शिक्षक गंभीर बीमारियों से ग्रसित है, उन्हें अब इलाज के लिए ₹10000 की बजाय ₹100000 तक के इलाज की व्यवस्था होगी।

उन्होंने बताया है कि मंत्री के अनुमोदन के उपरांत 7 दिन के भीतर ही ₹50000 की आर्थिक सहायता दे दी जाएगी। इसके बाद विशेष परिस्थिति में सक्षम अधिकारी का सर्टिफिकेट देने पर अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि मृतक टीचरों की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली₹10000 की राशि को भी अब बढ़कर ₹100000 कर दिया गया है।