गोवंश के कारण होने वाले एक्सीडेंट से बचने के लिए CM योगी का बड़ा फैसला
लखनऊ। गोवंश के कारण होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके लिए 50 लाख रुपए के कोष की व्यवस्था भी की गई है।
गौरतलब है कि सड़क पर अचानक गोवंश आने के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं अक्सर सुनने, देखने और पढ़ने को मिलती रहती हैं। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोवंश के कारण होने वाले एक्सीडेंट को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव दुग्ध विकास के रविंद्र नायक ने प्रदेश के सभी डीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि गोवंश के कारण होने वाले रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए अब सभी गोवंशों के गले में रेडियम की पट्टी बांधी जाएगी ताकि जब रात के अंधेरे में गोवंश सड़क पर दिखाई दे तो रेडियम पट्टी के कारण वाहन चालकों को गोवंश रात के अंधेरे में भी दिखाई पड़ सके।
इसके लिए विभाग ने उत्तर प्रदेश गौ संरक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली 2019 के चलते अलग से 50 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इसके साथ ही सरकार ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को हफ्ते में दो दिन गोवंशों के लिए बने आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।