सीएम योगी का आगमन-विपक्षी नेता घरों में नजर बंद- झुनझुना लेकर...

सीएम योगी का आगमन-विपक्षी नेता घरों में नजर बंद- झुनझुना लेकर...

कानपुर। विकास कार्यों की घोषणा करने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मददेनजर पुलिस द्वारा विपक्षी नेताओं को उनके घरों के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने घर के भीतर से जारी की गई वीडियो में कहा है कि सीसामऊ विधानसभा को मुख्यमंत्री द्वारा झुनझुना ही कमाया जाएगा। उन्होंने समर्थकों के साथ झुनझुना बजाकर सरकार का विरोध किया है।

बृहस्पतिवार को कानपुर के विपक्षी नेता उनके ही घरों के भीतर नजर बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के मददेनजर घरों में नजर बंद किए गए विपक्ष के नेताओं में शामिल समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने घर के भीतर से जारी एक वीडियो में कहा है कि सीसामऊ विधानसभा को मुख्यमंत्री द्वारा कुछ देने के बजाय केवल झुनझुना ही थमाया जाएगा।

झुनझुना बजाकर सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए इलाके में विकास कार्यों की घोषणा के लिए आ रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 15 वार्ड है, जबकि मुख्यमंत्री की ओर से विकास कार्यों की घोषणा केवल 9 वार्डों के लिए की जा रही है। यह बाकी बची जनता के साथ मुख्यमंत्री की धोखाधड़ी है।

Next Story
epmty
epmty
Top