सीएम योगी 15 दिनों के भीतर दूसरी बार रुद्राक्ष देखने पहुंचे

सीएम योगी 15 दिनों के भीतर दूसरी बार रुद्राक्ष देखने पहुंचे

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर निगम मुख्यालय के बगल में बनाए जा रहे जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का निरीक्षण करने के लिए 15 दिनों के भीतर दूसरी बार पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्वेंशन सेंटर के भीतर लगी कुर्सी पर बैठकर उसकी सुविधाओं को परखा और इसके बाद परिसर में रखे गए सामान को देखकर सेंटर के बारे में जानकारी में ली। शिवलिंग के आकार में निर्मित हुए रुद्राक्ष पर 186 करोड रुपए खर्च हुए हैं।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम मुख्यालय के बगल में जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का निरीक्षण किया। इस वातानुकूलित कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। हॉल की खासियत यह है कि इसे लोगों की संख्या के अनुरूप दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। बड़े हॉल के अलावा इसमें 150 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग हॉल, एक वीआईपी कक्ष, चार ग्रीन रूम भी बने हैं। दिव्यांगजनों के लिए पूरे परिसर को सुविधाजनक बनाया गया है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर की नींव वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान रखी थी। सेंटर को सांस्कृतिक व आधुनिक समागम के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसमें जापानी और भारतीय वास्तुशैलियों का संगम दिखाई देता है। सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमिनियम के 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हुए हैं। तीन एकड़ के सेंटर परिसर में जापानी शैली का गार्डन व लैंडस्केपिंग भी की गई है। बेसमेंट में 120 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है। सुरक्षा की दृष्टि से सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। यहां बिजली कनेक्शन के साथ-साथ सौर ऊर्जा का भी प्रबंध है।

Next Story
epmty
epmty
Top