गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन और पखारे पांव

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन और पखारे पांव

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर कन्या पूजन किया। नौ दिनों तक नवरात्र का उपवास रखने वाले मुख्यमंत्री ने दुर्गा स्वरूप नौ कन्याओं के पांव पखारे और उन्हें भोजन कराया।


रविवार को रामनवमी के मौके पर नवरात्र महोत्सव संपन्न होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया।

नौ दिनों तक नवरात्र के व्रत रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दुर्गा स्वरूप नौ कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे और उन्हें चुनरी ओढाई, मुख्यमंत्री ने दुर्गा स्वरूप कन्याओं की आरती उतारने के बाद उन्हें श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया तथा दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर सनातन और हिंदू धर्म की परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

Next Story
epmty
epmty
Top