बागपत दौरे पर सीएम योगी - सीएचसी व स्टेडियम का किया निरीक्षण

बागपत दौरे पर सीएम योगी - सीएचसी व स्टेडियम का किया निरीक्षण

बागपत से उस्मान मनव्वर की रिपोर्ट

बागपत। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सीएम ने जिले की बागपत CHC पर 52 प्रकार की जांच करने की हेल्थ एटीएम मशीन का किया शुभारंभ व CHC का भी किया निरीक्षण। इसके साथ ही सीएम ने कम्युनिटी एम्पायर लैब के कर्मचारी से जानकारी भी ली। उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम जाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में MNCU (मातृ नवजात देखभाल इकाई) का निरीक्षण किया और वहाँ पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली जिनमें जिन बच्चों का वजन ढाई किलो से कम होता है उन्हें MNCU ( मातृ नवजात देखभाल इकाई) व इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया ! निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत की उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट होकर सांसद सत्यपाल सिंह ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ० विभाष राजपूत की प्रशंसा की और स्वास्थ सेवाओं के अधिक सुधार करने के निर्देश दिए।


डीएम बागपत राज कमल यादव व ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अशोक तालियान और सीएमओ डॉ. दिनेश कुमार ने बताया हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया जिससे एक बार में ही व्यक्ति बायोमेट्रिक से अपनी हाजिरी लगाकर प्राप्त कर सकता है। जिसमे हेल्थ एटीएम तत्काल इलाज के लिए टेलीकंसल्टेशन और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को तकनीकी के माध्यम से जोड़े की इस एटीएम मशीन के जरिए लोगों को बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर ,मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, हाइड्रेशन पल्स रेट ,हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बजन जांच कर संकेत हैं। तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी लाइफस्टाइल से जुड़ी जाँच जैसे ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि को भी जांच की जा सकेगी। कई तरह की रैपिड टेस्ट ,यूरीन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टैथोस्कोप , ऑटोस्कोप जैसे टेस्ट किए जाएंगे कुल मिलाकर मशीन द्वारा 52 तरह की जांच की जाएगी। मशीन लगने पर सीएचसी पर आने वाले मरीजों को जांच कराने के लिए जिला अस्पताल या फिर प्राइवेट लैब की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। हेल्थ एटीएम पर एक कर्मी मौजूद रहेगा, जो मरीजों की जांच करेगा। जांच के बाद एटीएम मशीन की तरह ही इससे जांच रिपोर्ट पर्ची निकलेगी। यह मशीन मरीज की जांच के बाद उसका डायट चार्ट और मेंटल स्ट्रेस के बारे में जानकारी देगी।


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम मवीकला का भी निरीक्षण किया और बागपत खेल विकास अभियान के अंतर्गत कराए गए कार्य को जानकारी ली। सीएम योगी ने अर्जुन अवाॅर्डी समेत अन्य सभी खेलों के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से काफी देर तक संवाद किया। खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि सरकार खिलाड़ियों के लिए क्या कर रही है। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों से सरकार की खेलों के प्रति कार्य प्रणाली के बारे में पूछा और उनके खेलों में बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। वहीं मवीकलां गांव को सीएम के पहुंचने के कारण पूरी तरह से चमकाया गया था।

डीएम ने जानकारी देते हुए बताता कि क्रीडा स्थल में मुख्य रूप से खेल सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, युवाओं के दौड़ने के लिए मैदान में एक ट्रैक का निर्माण कराया गया, एक कबड्डी का मैदानआधिकारिक माप के अनुसार,एक अखाड़ा (ग्राम के युवा/ युवतियों के कुश्ती अभ्यास हेतु), एक वालीबॉल कोर्ट, एक ओपन जिम, एक फुटबॉल फील्ड (यथा संभव), कसरत करने के अन्य संसाधन, अन्य खेल सामग्री, की व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।


योगी सरकार के ग्रामीण इलाकों में खेल विकास की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जनपद में बागपत खेल विकास अभियान की शुरुआत 25 जून 2021 को की गई थी बागपत खेल विकास अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी 244 ग्राम पंचायतों में से 211 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कराया जा चुका है, खेल मैदान विकसित करने और युवाओं को पुलिस नौकरी के मानक भी बताये जाने एवं खेल के प्रति प्रोत्साहित की नई पहल के बारे में सीएम को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा अवगत कराया गया, मुख्यमंत्री ने जनपद बागपत में खेल विकास अभियान के अंतर्गत बने खेल मैदानों का पीपीटी के माध्यम से लघु फ़िल्म भी देखी जिसे देखकर मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की और उन्होंने कहा खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने जनपद बागपत के मवी कला में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से संवाद किया और उनका हौसला अफजाई किया। मुख्यमंत्री ने बागपत जनपद में किसान इंटर कॉलेज परिसर स्थित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट श्री हरिशंकर वृक्षारोपण भी किया । वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने उच्च पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय महत्त्व वाले बरगद,पीपल एवं पकड़ के वृक्षों का सम्मिलित रोपण कर जन सामान्य को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस मौके पर सांसद डॉ सत्यपाल सिंह वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के पी मलिक, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह बागपत विधायक योगेश धामा, ए०डी०जी० मेरठ राजीव सब्बरवाल, आयुक्त मेरठ, सुरेन्द्र सिंह, आई०जी० मेरठ प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत सेठ, सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top