लापरवाह अफसरों पर बरसें सीएम योगी की टूक- कार्यवाही होना तय

लापरवाह अफसरों पर बरसें सीएम योगी की टूक- कार्यवाही होना तय

गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ो लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों पर गहरी नाराजगी जताते हुए दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना सुनिश्चित है।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पहुंचे 400 से भी अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों से कहा है कि वह जनता की समस्याओं का पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें और जनता की हर समस्या को संवेदनशीलता से लेते हुए उसके समाधान के लिए त्वरित प्रभावित कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि किसी के साथ भी किसी तरह से अन्याय नहीं होने पाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंदिर परिसर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाएं गए लोगों के पास पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। फरियादियों की बात ध्यान से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बराबर में खड़े अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top