जिम्मेदारी से वॉर रूम में डटे सीएम योगी कर रहे महाकुंभ की मॉनिटरिंग

लखनऊ। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ-2025 के अंतर्गत माघी पूर्णिमा स्नान की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में बने वॉर रूम के भीतर से पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रहे हैं। अफसरों के साथ मेले की गतिविधियां देख रहे मुख्यमंत्री यहीं से पुलिस और अफसरों पर नजर रखे हुए हैं।
बुधवार को प्रयागराज में माघी पूर्णिमा का स्नान चल रहा है, सवेरे संगम पहुंचे श्रद्धालु हर हर महादेव और गंगे मैया की जय के साथ स्नान कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज महाकुंभ में व्यवस्था बनाने में लगे अफसरों से फोन पर बात करते हुए राजधानी लखनऊ में बने वाॅर रूम में बैठकर महाकुंभ की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर भी मौजूद है। वॉर रूम में लगे सीसीटीवी पर देखते हुए मुख्यमंत्री अफसरों से महाकुंभ मेले की हर पल की अपडेट ले रहे हैं।