मॉर्निंग वाक पर निकले सीएम ने की खेत की जुताई- लिया फीडबैक

मॉर्निंग वाक पर निकले सीएम ने की खेत की जुताई- लिया फीडबैक

टिहरी। रोजाना की दिनचर्या की तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब मॉर्निंग वाक पर निकले तो जंगल स्थित खेत में पहुंचकर उसकी जुताई करने में जुट गए। पावर वीडर से होमस्टे में उन्होंने खेत की जुताई की। इसके बाद विभिन्न होम स्टे का निरीक्षण करने के साथ लोगों से बातचीत कर इलाके में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी प्राप्त किया।

टिहरी के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने रास्ते में मिले ग्रामीणों से इलाके में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात करते हुए उनसे बातचीत भी की।


इसी बीच मुख्यमंत्री टिहरी के तिवाड गांव में खेत जोतने के लिए पहुंचे। सीएम धामी पावर वीडर से होमस्टे में खेतों की जुताई करने में जुट गए। काफी समय तक खेत में पसीना बहाने के बाद मुख्यमंत्री ने गांव स्थित विभिन्न होमस्टे का निरीक्षण किया और मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की और इलाके में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया।

Next Story
epmty
epmty
Top