CM ने ली कानून व्यवस्था पर बैठक, त्योहारों को देखते हुए कड़ी नजर
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम के साथ ही प्रदेश भर के आला पुलिस अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। बैठक के बाद गृह मंत्री डॉ ने बताया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जेएमबी और पीएफआई जैसे संगठनों पर कड़ी नजर रहेगी। कहीं से भी अवैध गतिविधियों को बिल्कुल संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में संगठित अपराध पनपने नहीं दिए जाएंगे। अहाते पूरी तरह बंद रहेंगे। डॉ ने कहा कि सोशल मीडिया पर तीखी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी किसी प्रकार का भ्रम न फैला सके।
Next Story
epmty
epmty