CM सूक्खू का सरेंडर से इंकार- बोले योद्धा हूं और युद्ध की तरह लड़ता...
शिमला। राज्यसभा इलेक्शन में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद से सियासी चक्रव्यूह में फंसे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने विधायकों की बगावत के बावजूद सरेंडर करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने हुंकार भरी है कि मेरी सरकार पूरे 5 साल चलेगी और मैं एक योद्धा हूं तथा युद्ध की तरह इस लड़ाई को लड़ता रहूंगा।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश में विधायकों की बगावत के बाद चली अपने इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने सरेंडर से इनकार करते हुए कहा है कि मेरी सरकार राज्य के भीतर पूरे 5 साल चलेगी और मैंने सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
उन्होंने मीडिया में चल रही अपने त्यागपत्र की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि मैं एक योद्धा हूं और युद्ध की तरह इस लड़ाई को लड़ता रहूंगा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू की ओर से इस बात का भी दावा किया गया है कि उनकी सरकार को राज्य में पूरा बहुमत हासिल है और भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक भी उनके संपर्क में है।
सुखविंदर सूक्खू ने अपने इस्तीफा की खबरों के बीच मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मेरी गवर्नमेंट आम आदमी की सरकार है। भारतीय जनता पार्टी जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह कहीं से भी उचित नहीं है। मुख्यमंत्री ने हुंकार भरी है कि हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी राज्यसभा चुनाव के बाद जो स्थिति है उसके बाद भी मेरी सरकार के पास बहुमत है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक भी मेरे संपर्क में है।