बोले सीएम- प्रधानमंत्री की किताब छात्रों, शिक्षकों के लिए फायदेमंद होगी

बोले सीएम- प्रधानमंत्री की किताब छात्रों, शिक्षकों के लिए फायदेमंद होगी

इम्फाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर' के संशोधित और अद्यतन संस्करण का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए लाभदायक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किताब में छात्रों को परीक्षा से डरने के बजाय परीक्षा योद्धा बनने की बात कही है। एन बीरेन सिंह ने कहा, पुस्तक छात्रों को परीक्षा का सामना करना सिखाएगी, यह तनाव कम करने के लिए मजेदार तरीके से परीक्षा लेने का एक प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को त्योहारों की तरह परीक्षाएं मनाने और उनके लिए तनावमुक्त माहौल बनाने की जरूरत भी जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top