अभिनंदन समारोह में बोले CM- प्रदेश में नहीं चलने देंगे थूक जिहाद
देहरादून। मुख्यमंत्री ने अपने अभिनंदन समारोह में कहा है कि वह राज्य के भीतर थूब जिहाद नहीं चलने देंगे और ऐसे लोगों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा पहुंचकर कुर्फियां फॉर्म में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी हालत में कहीं पर भी थूब जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा। ऐसे लोगों की करतूत को उजागर करने के लिए पब्लिक के आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जमीन माफिया पर उनकी सरकार की ओर से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री ने UCC को लेकर कहा है कि यह हम किसी के साथ पक्षपात नहीं बल्कि समानता के लिए इस कानून को लागू करने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पंतनगर में डॉक्टर अंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता की आदमकद मूर्ति लगाने, अटरिया रोड का बचा निर्माण पूरा करने एवं बडिया में आई आपदा में बह पुल का निर्माण करने तथा दरऊ पार्क एवं तालाब का सुंदरीकरण कराने की घोषणा की।