बोले CM- राज्य विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार
गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को राज्य सरकार की ओर से समुद्र के मार्ग द्वारा राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी सहित राष्ट्र तथा राज्य विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए स्पष्ट प्रतिबद्धता दर्शायी है। पटेल ने आज राज्य के गृह विभाग द्वारा प्रथम बार आयोजित कोस्टल सिक्योरिटी तथा इन्टर्नल सिक्योरिटी रिव्यू एंड पर्सपेक्टिव पर आयोजित एक दिवसीय संयुक्त परिषद के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए इस संदर्भ में कहा कि इस तरह की समाज विरोधी गतिविधियों का रूप दिन-ब-दिन बदल रहा है, लेकिन इसके खिलाफ पूरी सजगता के साथ गुजरात का पुलिस बल तटीय सुरक्षा के लिए तैनात है तथा विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से इसे और अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाया गया है। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में आयोजित इस संयुक्त परिषद में राज्य के तटीय जिलों के पुलिस अधीक्षकों, कलेक्टरों, मत्स्य पालन और राजस्व अधिकारियों तथा ए.टी.एस मरीन पुलिस कमांड के अधिकारियों ने पूरे दिन के दौरान विभिन्न स्ट्रेटिजिक विषयों पर चर्चा तथा मंथन किया।
मुख्यमंत्री ने इस परिषद का समापन करते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को नशाखोड़ी तथा नशे की लत में झोंक रहे तत्वों के खिलाफ पुलिस बल द्वारा चलाये गए इस अभियान के बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। उन्होंने कोस्टल सिक्योरिटी तथा इन्टर्नल सिक्योरिटी के लिए सम्बंधित विभागों के बीच परस्पर समन्वय को अधिक सुदृढ़ करने के साथ ही टेक्नोलॉजी के अधिकतम उपयोग का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात देश का ग्रोथ इंजन बना है और इसमें कोई बाधा न आए इसलिए पुलिस बल सहित संबंधित संस्थाएं और सरकार साथ मिलकर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक विदेशी नाव से बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी करने के लिए गुजरात पुलिस के ए.टी.एस के अधिकारियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अच्छा काम होता है तो वो सबकी नज़र में जरुर आता है और हाल ही में चलाये गये जेल सर्च ऑपरेशन, नशे के खिलाफ अभियान आदि इसके उदाहरण हैं।
मुख्यमंत्री ने इस परिषद में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि राष्ट्र तथा राज्य के हित के विरुद्ध ऐसी कोई गतिविधि उनकी नजर में आती है तो उसे तत्काल रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करना जरुरी है। उन्होंने समुद्री सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा पर पहली बार पुलिस, राजस्व, जिला कलेक्ट्रेट, मत्स्य व समुद्री पुलिस तथा ए.टी.एस सहित अन्य एजेंसियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित करके राज्य के सुरक्षा गठबंधन बनाने के दृष्टिकोण की सराहना की। गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने इस समीक्षा बैठक में कहा कि गुजरात की समुद्री सीमा सुरक्षा राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। ऐसे में यह बैठक गुजरात की तटीय सुरक्षा को अधिक मजबूत करने तथा तटीय सुरक्षा की चुनौतियों को बारीकी से समझकर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा से समझौता नहीं करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। उन्होंने इंडियन कोस्ट गार्ड तथा गुजरात ए.टी.एस के बीच सुदृढ़ समन्वय से राज्य की सीमा पर ड्रग्स पकड़ने के महत्वपूर्ण कार्य के लिए सराहना की।
उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाने के लिए सरकार के अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाए रखा जाना चाहिए। इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव के आदान-प्रदान से अन्य अधिकारियों को सीखने और राज्य की आंतरिक सुरक्षा को अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों से सीमा क्षेत्र में ह्यूमन इंटेलिजेंस संरचना को मजबूत करने का भी अनुरोध किया। इस बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. राकेश, राज्य के डीजीपी विकास सहाय, अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के.दास सहित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रेंज आई.जी.पी., राज्य के सीमावर्ती ज़िलों के कलेक्टर, ज़िला पुलिस अधीक्षकगण, मत्स्य विभाग के अधिकारीगण, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेंट्रल एजेंसियों तथा एटीएस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।