प्रयागराज पहुंचे CM ने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ निहारा- देखी व्यवस्थाएं

प्रयागराज पहुंचे CM ने हेलीकॉप्टर से महाकुंभ निहारा- देखी व्यवस्थाएं

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 मेले के सातवें दिन प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर में सवार होकर महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की जांच परख की। अब मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।

बृहस्पतिवार को महाकुंभ- 2025 मेले के सातवें दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी पहुंचे हैं। हेलीकॉप्टर में सवार हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद अब मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ इस बात को लेकर मंथन करेंगे कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के स्नान पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ अगर महाकुंभ में आती है तो उसे कैसे संभाला जाएगा?

इस दौरान 22 जनवरी को महाकुंभ में होने वाली कैबिनेट मीटिंग की तैयारी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top