40 घंटे से लापता CM अपने आवास से हुए प्रकट- बोले पिता से मिलने...

40 घंटे से लापता CM अपने आवास से हुए प्रकट- बोले पिता से मिलने...

रांची। चार्टर प्लेन से देश की राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद कुछ बैठकें करने के उपरांत से लापता होना बताए जा रहे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अचानक अपने घर के भीतर से प्रकट होते हुए बाहर आ गए हैं। कथित जमीन घोटाला मामले में घिरे मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने के लिए अब मोरहाबादी जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कथित जमीन घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए राजधानी दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंची थी, जहां मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय की टीम को नहीं मिल पाए थे। इस दौरान की गई जांच पड़ताल के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी मुख्यमंत्री के घर से बरामद हुई 36 लाख रुपए की नगदी, बीएमडब्ल्यू कर तथा कुछ जरूरी कागजात जप्त करके अपने साथ ले गई थी। उसके बाद से हेमंत सोरेन की कोई खबर नहीं थी।

जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने भी मुख्यमंत्री को भगोड़ा करार देते हुए उन्हें ढूंढ कर लाने वाले को 11000 रुपए देने का ऐलान किया था। अब जब मुख्यमंत्री अपने घर के भीतर से प्रकट हो गए हैं तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए गए इनाम का अब क्या होगा, इस पर लोगों की नजर लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top