कुंवारों के बुढापे का सीएम ने कर दिया इंतजाम- अब मिलेगी पेंशन

कुंवारों के बुढापे का सीएम ने कर दिया इंतजाम- अब मिलेगी पेंशन

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से अब राज्य के बुजुर्ग अविवाहित लोगों को भी पेंशन दी जाएगी। सरकार की ओर से लिए गए इस फैसले का फायदा 45 साल से लेकर 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं को मिलेगा।


सोमवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से लिये गये एक बडे फैसले के अंतर्गत जल्द ही कुंवारों को पेंशन देनी शुरू कर दी जाएगी। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जब 60 साल के एक अविवाहित बुजुर्ग ने राज्य के कुंवारों को पेंशन दिए जाने की मांग उठाई तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुजुर्ग कुंवारों को पेंशन देने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री की ओर से दी जाने वाली इस पेंशन का फायदा 35 से 45 साल से लेकर 60 साल तक के अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं को मिलेगा। हालांकि यह पेंशन उन अविवाहित पुरुषों एवं महिलाओं को मिलेगी जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रूपये से कम होगी। मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली इस स्कीम का लाभ राज्य के तकरीबन सवा लाख कुंवारों को मिलेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top