सीएम ने मंदिर में लगाया जनता दरबार- मुलाकात कर सुनी लोगों की समस्याएं

सीएम ने मंदिर में लगाया जनता दरबार- मुलाकात कर सुनी लोगों की समस्याएं

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में जनता दरबार लगाकर समस्याएं लेकर आए फरियादियों से मुलाकात की और समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण के जरूरी निर्देश दिए।

रविवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सवेरे गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से मुलाकात की।

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दो हिदायत देते हुए कहा कि किसी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले तथा कमजोर लोगों को उजाड़ने वाले लोग किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाने चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए और जो लोग अभी तक किन्हीं कारणों की वजह से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित है, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पब्लिक की समस्याएं सुनने के बाद उनके निस्तारण के जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top