सीएम ने राहत कार्यों की समीक्षा कर दिए यह बड़े आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के लिए किए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ पुनर्वास के काम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि जोशीमठ पर अधिकारियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में सरकार की ओर से किए जा रहे राहत कार्यों की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। जोशीमठ में किए जा रहे कामों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों से राहत कार्यों में तेजी लाने के साथ ही पुनर्वास के काम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापन के लिए जोशीमठ के लोगों से मिलकर सुझाव लिए जाएं। जिलाधिकारी चमोली स्थानीय लोगों के सुझाव की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्र से जिन लोगों को विस्थापित किया जाएगा, उनके लिए सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के जिन शहरों में समुचित ड्रेनेज प्लान एवं सीवर सिस्टम नहीं है उनमें ड्रेनेज एवं सीवर सिस्टम के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनाई जाए।