CM ने कल दिए के आदेश- निगम ने आज जड़ दिए मीट मांस की दुकानों पर ताले
उज्जैन। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शपथ लेते ही सबसे पहले खुले में मांस, मटन और मछली बेचने पर प्रतिबंध लगाते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए थे। बीते दिन की शाम जारी हुए इन आदेशों पर अमल करते ही नगर निगम ने आज सवेरे ही मीट मांस की दुकानों पर ताले लगा दिए हैं।
शुक्रवार को नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा महाकाल की नगरी उज्जैन में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मीट मांस की तीन दुकानों पर कार्यवाही करते हुए उन पर ताले लगा दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए डॉक्टर मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण की थी, इसके बाद वह महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आए और मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया। सीएम पद का कार्यभार ग्रहण करते ही मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया कि प्रदेश में कोई भी खुले में मांस मटन और मछली नहीं बेचेगा। अगर कोई बेचता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। यह आदेश मुख्यमंत्री द्वारा बृहस्पतिवार की देर शाम तकरीबन 7:00 बजे जारी किए गए थे। सीएम के आदेशों पर सवेरे ही सक्रिय हुए स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन 6:00 बजे मनी नगर के दो तालाब स्थित लकी चिकन एवं मटन सेंटर पर ताला लगाते हुए दुकान सील कर दी।
इसके बाद नगर निगम का अमला मोहन नगर क्षेत्र में खुली मीट मांस की दुकान पर पहुंचा और सील लगाते हुए उस पर ताला लगा दिया गया। वार्ड नंबर 25 में हाजी चिकन एवं मटन सेंटर पर ताला लगाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को वहां पर दुकान पहले से ही बंद मिली और वहां ताला लटका मिला। इसलिए नगर निगम के कर्मचारियों को वहीं पर खड़ा कर दिया गया कि जैसे ही दुकान खुलेगी तुरंत उसे सील करने की कार्यवाही की जाएगी। दिन चढ़े जैसे ही दुकान खुली वैसे ही वहां पर पहले से मुस्तैद खड़े नगर निगम कर्मी ने उस पर सील लगाते हुए ताला जड़ दिया।