CM ने कोरोना में अच्छे काम करने वाले प्रधानों को दी प्रोत्साहन राशि

CM ने कोरोना में अच्छे काम करने वाले प्रधानों को दी प्रोत्साहन राशि

नैनीताल/रूद्रपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए राज्य के ग्राम प्रधानों को गुरुवार को 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साथ ही कोविड महामारी के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने और रूद्रपुर के बाटा चौक का नाम डॉ.भीमराव अम्बेडकर के नाम पर करने की भी घोषणा की। उधमसिंह नगर के रूद्रपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गांधी पार्क में आयोजित लोक योजना अभियान 'सबकी योजना सबका विकास' के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के पंचायत प्रतिनिधियों की राज्य स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ग्राम प्रधानों द्वारा कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों में सराहनीय कार्य करने पर 10000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने और कोविड-19 महामारी के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने की घोषणा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष का मानदेय 5000 हजार से बढ़ाकर 7000 रुपये, उप प्रमुख, ज्येष्ठ कनिष्ठ क्षेत्र पंचायत का 1500 से 2500 करने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर जिला पंचायत अध्यक्षों को पूर्व की भांति राज्यमंत्री का दर्जा देंगे। पीएम आवास योजना (ग्रामीण) का लाभ अभी वर्ग-1क की भूमि एवं स्वामित्व कार्ड वालों को ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चौहद्दी निर्धारित कर आवास दिये जायें तथा आयुष्मान योजना से सम्बन्धित शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जाये।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंचायतों को लगातार सशक्त करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की और मजबूती में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का सबसे बड़ा योगदान है। त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य कर रहे हैं। पंचायतें आज लोकतंत्र की मूलभूत इकाइयां और सामाजिक न्याय एवं आर्थिक विकास का आधार भी हैं। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में असली जिम्मेदारी त्रि-स्तरीय प्रतिनिधियों की है।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top