सीएम ने पुलिस कर्मियों को दी सौगात- भत्तों में की भारी बढ़ोतरी

सीएम ने पुलिस कर्मियों को दी सौगात- भत्तों में की भारी बढ़ोतरी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें मोबाइल भत्ता देने का ऐलान किया है। 400 रुपए तक मोबाइल भत्ते के रूप में अब पुलिसकर्मियों को मिलेंगे। थाने में तैनात मुंशी को भी 3000 रुपए प्रतिमाह आथित्य सरकार के लिए दिए जाएंगे।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस कर्मियों के लिए हर महीने 400 रुपए का मासिक भत्ता देने का ऐलान किया है। सभी पुलिसकर्मियों को अब पुलिस स्टेशनों में तैनात कर्मचारियों के बराबर अधिकतम 20 डेली भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में आयोजित संवाद सत्र के दौरान एसएचओ, सीआईए प्रभारियों, थाना मुंशी और राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो समेत विभिन्न पुलिस इकाइयों के कर्मियों को संबोधित करने के दौरान यह ऐलान किया है। मुख्यमंत्री की ओर से किए गए एलान के मुताबिक इंस्पेक्टर को 400 रुपए, सब इंस्पेक्टर को 300 रुपए, हेड कांस्टेबल को 250 रुपए और कांस्टेबल को हर महीने 200 रुपए का मोबाइल भत्ता दिया जाएगा। थाने में तैनात मुंशी को आतिथ्य सत्कार के लिए सरकार की ओर से हर महीने 3000 रुपए दिए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top