सीएम ने प्रदेश की पहली डबल डेकर बस को दिखाई हरी झंडी- इतना होगा किराया

सीएम ने प्रदेश की पहली डबल डेकर बस को दिखाई हरी झंडी- इतना होगा किराया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया और इसके साथ ही उन्होंने सूबे की पहल डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आकांक्षा हाट का का शुभारंभ किया। इसके अलावा सीएम योगी ने प्रदेश की पहली डबल इलेक्ट्रिक बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि इस बस का 30 किलोमीटर का किराया 45 रूपये होगा। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकांक्षा हाट का उद्देश्य प्रदेश को स्थानीय कला, शिल्प और हस्त शिल्प को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यहां के कारीगरों को नये मंच और नये रोजगार के अवसर हासिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की पहली डबल डेकर बस से यातायात में सुधार होगा और पर्यावरण संरक्षण में भी शानदार कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में भी ऐसी बसों को संचालन किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top