CM ने फोड़ा चिट्ठी बम- ट्रेन में बुजुर्गों को रियायत से क्या सरकार हो..
नई दिल्ली। देश की रेलगाड़ियों में बडे बुजुर्गों को किराए में मिलने वाली रियायत एवं अन्य सहूलियत ओं को बंद किए जाने पर चिंता जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब चिट्ठी बम फोड़ा है। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बुजुर्गों को किराए में रियायत एवं अन्य सहूलियत देने से आपकी सरकार गरीब नहीं हो जाएगी।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजकर अपील की है कि रेलगाड़ियों में बुजुर्गों को दोबारा से सब्सिडी के टिकट की व्यवस्था करने के साथ अन्य सहूलियते लेते भी देनी शुरू करनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे लेटर में कहा है कि बुजुर्गों को टिकट के किराए में दी जाने वाली छोटी सी रियायत बुजुर्गों के लिए बड़े मायने रखती है। उन्होंने कहा है कि सब्सिडी के 1600 करोड रुपए बचा लेने से ना तो केंद्र सरकार अमीर हो जाएगी और ना ही खर्च करने से सरकार गरीबी की हालत में पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भेजी चिट्ठी में कहा है कि देश के बुजुर्गों को पिछले कई सालों से रेल यात्रा में 50 फ़ीसदी तक की छूट मिल रही थी। इसका लाभ देश के करोड़ों बुजुर्गों को मिल रहा था। लेकिन आपकी भाजपा सरकार ने बड़े बुजुर्गों को दी जाने वाली छूट को समाप्त कर दिया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले दिनों लोकसभा में आप की सरकार ने बताया था कि रेल यात्रा में बुजुर्गों को दी जा रही छूट को बंद करने से सालाना 1600 करोड रुपए की बचत हो रही है।