सीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक- होगा पुनर्वास एवं राहत पैकेज पर फैसला
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस विशेष कैबिनेट बैठक में जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोडमैप जारी किया जाएगा। सरकार की कवायद नई टिहरी की तर्ज पर नया जोशीमठ बनाने की चल रही है।
शुक्रवार को जोशीमठ भू धंसाव आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। जिसमें जोशीमठ के भविष्य को लेकर रोड मैप जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार की योजना नई टिहरी की तर्ज पर अब नया जोशीमठ बसाने की है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर से भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल कुछ सरकारी जमीनों को सरकार की ओर से चिन्हित किया जा रहा है। जी एस आई की ओर से इन जमीनों का भूमि सर्वेक्षण एवं भूगर्भीय अध्ययन कराया जा रहा है उधर नया जोशीमठ बसाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सरकारी भूमि को खंगाला जा रहा है। इस काम में राजस्व विभाग से लेकर पालिका एवं ब्लाक अफसर कर्मियों को लगाया गया है।