CM ने केंद्रीय राज्यमंत्री के भ्राता के निधन पर जताया शोक-दी संवेदनाये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डा.संजीव कुमार बालियान के भाई के गा्रम प्रधान जितेंद्र बालियान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। गौरतलब है कि मंगलवार को शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुटबी के नवनिर्वाचित प्रधान और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान का कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद निधन हो गया है। पिछले दिनों मिले हल्के लक्षणों के बाद कराई गई जांच में दिवंगत हुए निवर्तमान ग्राम प्रधान कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
जिसके चलते उन्हे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सवेरे ईलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को छोड़कर चले गए। दिवंगत हुए जितेंद्र बालियान हाल ही में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गांव कुटबी के प्रधान निर्वाचित हुए थे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान का परिवार पंचायत चुनाव के बाद से ही कोरोना वायरस की चपेट में आया हुआ है। दिवंगत हुए जितेंद्र बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के ताऊ के बेटे हैं। उनके दूसरे भाई की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा है।