सीएम ने मंत्री के कतरे पंख- दो विभाग छीनकर दिए दूसरे को

सीएम ने मंत्री के कतरे पंख- दो विभाग छीनकर दिए दूसरे को

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री ने दिल्ली सर्विस बिल पास होने के बाद सर्विस एवं विजिलेंस विभाग संभाल रहे मंत्री के पंख कतरते हुए यह दोनों विभाग छीन कर अब दूसरे मंत्री को दे दिए हैं। इस बाबत मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को फाइल भेज दी है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मंत्रियों के विभागों में बड़ा बदलाव करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज से सर्विस एवं विजिलेंस विभाग छीनकर एक अन्य मंत्री अतिशी के हवाले कर दिए हैं। सोमवार को ही रात के समय राज्यसभा में दिल्ली सर्विस पास हुआ है।


सर्विस और विजिलेंस विभाग अभी तक सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों के विभागों में की गई फेरबदल की फाइल लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास मंजूरी के लिए भेज दी है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री द्वारा अपने मंत्रिमंडल में फिर बदला करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एवं पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी एवं सौरभ भारद्वाज को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करते हुए आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी महिला एवं बाल विकास, उर्जा, आर्ट कल्चर एवं भाषा तथा टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top