अल्पमत बहुमत की गहमागहमी के बीच सीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस ले लिए जाने के बाद से सरकार के बहुमत एवं अल्पमत में होने को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच हरियाणा सरकार की आज कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है। बुधवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के प्रचार के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सरकार की कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
जानकारी मिल रही है कि कैबिनेट की इस बैठक में राज्य की आबकारी एवं कराधान विभाग की एक्साइज पॉलिसी पर मंत्रियों द्वारा अपनी मोहर लगाई जाएगी। इस बीच इस बात की जानकारी भी मिल रही है कि सरकार की कैबिनेट मीटिंग में राज्य के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी को इस बात के पूरे अधिकार दिए जा सकते हैं कि वह हरियाणा विधानसभा के भीतर विपक्ष की ओर से की जा रही विश्वास मत हासिल करने की मांग को लेकर विश्वास मत साबित करने के लिए तिथि निर्धारित करें।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार से पिछले दिनों तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा अपना समर्थन वापस लिए जाने के बाद विपक्ष इस बात की आवाज उठा रहा है कि हरियाणा सरकार सदन के भीतर अपना विश्वास मत हो चुकी है, जिसके चलते वह अल्पमत में है।