सीएम की दो टूक- क्रिसमस की आड में हुआ धर्मांतरण तो नपेंगे अफसर

सीएम की दो टूक- क्रिसमस की आड में हुआ धर्मांतरण तो नपेंगे अफसर

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस के पर्व और माघ मेला में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के अवसर पर धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था को कायम रखा जाए। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने के ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं, इसलिए इस बात को सुनिश्चित किया जाए कि क्रिसमस पर्व की आड़ में कहीं भी मतातंरणकी कोई घटना घटित नहीं होने पाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के जोन, मंडल, रेंज एवं जिला स्तरीय अफसरों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रयागराज में त्रिवेणी तट पर माघ मेला की तैयारियों को समय से पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव की तैयारियों तथा शीत लहर से बचाव के लिए लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के रूप में प्रदेश भर में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि क्रिसमस पर्व जैसे मौकों पर शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने के प्रयासों में रहते हैं। इसलिए अफसर इस बात को सुनिश्चित करें कि क्रिसमस पर्व की आड़ में राज्य भर में कहीं भी धर्मांतरण की घटना घटित नहीं होने पाए।

Next Story
epmty
epmty
Top