नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर विधानसभा में घमासान- बोले...
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने पर विधानसभा के भीतर घमासान हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न दिए जाने पर सत्ता और विपक्ष ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुए घमासान के अंतर्गत एक दूसरे पर आरोप लगाए गए।
संसदीय कार्य मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जिस समय पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की मृत्यु हुई थी और उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय पर ले जाया जा रहा था तो तत्कालीन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस दफ्तर जाने से रोक दिया था। जो पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान था। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को लेकर बहस करने लगे।
इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भारत रत्न देने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी तरह का पक्षपात नहीं किया है। विपक्ष के लोगों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न देने का काम किया है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय नरसिंह राव के अलावा चौधरी चरण सिंह भी शामिल है। इस पर कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने नरसिम्हा राव को देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है।