बच्चों को ठंड से मिलेगी निजात- सरकार का स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

बच्चों को ठंड से मिलेगी निजात- सरकार का स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

लखनऊ। वातावरण में सांझ होते ही आकर पसर जाने वाले घने कोहरे एवं शीत लहर की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से आगामी 17 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश देते हुए कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से राज्य के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान और शीत लहर की संभावना की वजह से 16 जनवरी से लेकर 17 जनवरी को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी कक्षा एक से लेकर 8 तक के परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीत लहर की संभावना तथा तापमान में निरंतर हो रही गिरावट के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 16 एवं 17 जनवरी को शिक्षण कार्य बंद रहेगा।।।

निर्देशों के अंतर्गत इन दो दिनों में छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे, लेकिन शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं अन्य सभी कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासनिक कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top