बच्चों को ठंड से मिलेगी निजात- डीएम ने बढ़ाई स्कूलों में छुट्टी की मियाद
लखनऊ। वातावरण में आकर रोजाना बुरी तरह से पसर जाने वाले कोहरे एवं सर्दी के सितम के बीच बच्चों को स्कूल आने जाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी की मियाद को बढ़ा दिया है। आठवीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी करते हुए कहा है कि लखनऊ जनपद में शीत लहरी संबंधित मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं 8 जनवरी के तापमान को देखते हुए लखनऊ जनपद के सभी बोर्ड्स के विद्यालयों में छुट्टी रखने के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि सभी विद्यालयों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए पूर्व पारित आदेश के मुताबिक 14 जनवरी तक अवकाश रहेगा। कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जिनके प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं है उन छात्र छात्राओं को विद्यालय में ना बुलाकर उनकी कक्षाओं का ऑनलाइन संचालन कराया जाएगा। ऑनलाइन व्यवस्था नहीं होने पर कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के ऐसे विद्यार्थियों के लिए अवकाश रखा जाएगा। कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए जिनके प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम है, उन्हें सवेरे 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल में बुलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्यो को जारी किए आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।