बच्चों की कर दी मौज- स्कूलों की छुट्टी में कर दी बढ़ोतरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश का मजा ले रहे बच्चों की एक बार फिर से पौ बारह कर दी है। छुट्टियों में बढ़ोतरी करते हुए अब शासन की ओर से आगामी 2 जुलाई से बेसिक स्कूलों को खोलने का ऐलान किया है।
शासन की ओर से जारी किए गए परिपत्र के मुताबिक राज्य में खुले बेसिक स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि 26 जून को खोले जाने वाले बेसिक स्कूल अब आगामी 2 जुलाई को राज्य भर में खोले जाएंगे। शासन ने इस बाबत जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को परिपत्र जारी करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वह 3 जुलाई को स्कूलों में नया शिक्षा सत्र आरंभ कराए जाने की पूरी तैयारी रखें।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बेसिक स्कूलों के अवकाश में बढ़ोतरी की गई थी। पहले 20 जून से स्कूल खोले जाने थे, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में 6 दिनों की बढ़ोतरी करते हुए 26 जून को स्कूलों के खोलने का ऐलान किया था। परंतु अब एक बार फिर से शासन के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बेसिक स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में बढ़ोतरी की गई है।