बच्चों ने कोरोना से खोये माता पिता-योगी बोले चिंता ना करो मैं हूं ना

बच्चों ने कोरोना से खोये माता पिता-योगी बोले चिंता ना करो मैं हूं ना

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद अपने माता पिता को खो चुके बच्चों से मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात कर उन्हें प्यार करते हुए ढेर सारा आशीर्वाद दिया। बोले माता-पिता का ना रहना बेहद ही दुखदाई है लेकिन तुम चिंता मत करो मैं हूं ना।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे और वहां पर कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण की चपेट में आकर अपने माता पिता को खो चुके 5 बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान वह जेल रोड स्थित एक बाल आश्रय गृह भी पहुंचे। दोनों जगह की गई मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने बेसहारा बच्चों को ढेर सारा प्यार देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री बोले माता-पिता का ना रहना बेहद दुखदाई है। लेकिन चिंता मत करो तुम्हारे लिए मैं हूं ना। बच्चों को प्यार और दुलार के साथ उपहार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर पल उनके साथ खड़ी हुई है।

जिस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से माता-पिता दोनों को खोने वाले जिले के 5 बच्चों से मिले तो उन्हें देखकर उनकी आंखें आंसुओं से नम हो गई। जिससे माहौल बेहद ही भावुक हो गया। एक-एक करके मुख्यमंत्री ने बच्चों को सिर पर हाथ फेरकर दुलारते हुए उनके साथ आए कानूनी अभिभावकों से बात की। अभिभावकों की तरह मुख्यमंत्री ने बच्चों को सबको समझाया और खूब लिखाई पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन की डगर पर तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है। हर कदम पर सरकार उनके साथ खड़ी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top