बच्चों की हो गई मौज- स्कूलों में बढ़ाई गई छुट्टियां- अब इस दिन खुलेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों को गर्मी की ओर से छुट्टियों का तोहफा दिया गया है। गर्मी को देखते हुए सरकार की ओर से स्कूलों की छुट्टी में बढ़ोतरी की गई है। 16 जून को खोले जाने वाले स्कूल अब 27 जून को खोले जाएंगे। बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से वातावरण में पड़ रही गर्मी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है।
पहले 20 मई से लेकर 16 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब गर्मी की वजह से 10 दिन के लिए छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाए जाने को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विधिवत रूप से चिट्ठी जारी कर आदेश दे दिया गया है। जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों में 10 दिन की छुट्टी बढ़ाई गई है। इसी के चलते 16 जून को खोले जाने वाले सरकारी स्कूल अब इस महीने की 27 जून को खोले जाएंगे।