मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान- किसानों के दो लाख तक के कर्ज होंगे माफ

मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान- किसानों के दो लाख तक के कर्ज होंगे माफ
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री की ओर से किए गए बड़े ऐलान के मुताबिक राज्य के किसानों के 200000 रुपए तक के कृषि ऋण यानी एग्रीकल्चर लोन माफ किए जाएंगे। इसके अलावा मुफ्त बिजली का कोटा भी बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा।

सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किसानों के लिए राहत भरी घोषणा का ऐलान करते हुए गठबंधन सरकार की ओर से किसानों के 200000 रुपए तक के कृषि ऋण माफ करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने बैंकों से इस बाबत प्रस्ताव पेश करने की बात कहते हुए कहा है कि राज्य में मुफ्त बिजली का कोटा भी बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा।

डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के उद्घाटन एवं आधारशिला रखने के लिए जमशेदपुर के गांधी मैदान में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि हमने पहले भी किसानों का 40000 रुपए का कर्ज माफ किया है। अब इसे बढ़ाकर 200000 रुपए करने की योजना बनाई जा रही है।

इसी तरह राज्य के लोगों को फिलहाल दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली के मौजूदा कोटे को बढ़ाकर अब 200 यूनिट किया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि 31 मार्च 2020 तक किसानों के 50000 रुपए से लेकर 200000 रुपए तक के लोन को वन टाइम सेटलमेंट के माध्यम से सरकार की ओर से माफ किया जाएगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top