फैमिली आईडी को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिए यह निर्देश

फैमिली आईडी को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने दिए यह निर्देश

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करते हुए परिवार आईडी की प्रक्रिया को तेज करते हुए इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करते हुए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को जारी की जा रही परिवार आईडी की लेटेस्ट रिपोर्ट की समीक्षा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक परिवार एक ईकाई को लेकर जारी की जा रही परिवार आईडी की महत्वपूर्ण योजना का लाभ राज्य के सभी परिवारों को उपलब्ध कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार एवं सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी जारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में रह रहे तकरीबन 3 करोड़ 60 लाख परिवार के 15 करोड़ 7 लाख लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। इन परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही फिलहाल फैमिली आईडी है, जबकि एक लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top