मुख्यमंत्री ने किया नई ओटी बिल्डिंग का लोकार्पण, बोले मिलेंगी सुविधाएं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून मेडिकल कॉलेज की ऑपरेशन थिएटर ओटी बिल्डिंग का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज से अस्पताल में आने वाले मृत्यु मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
शुक्रवार को ऑपरेशन थिएटर और इमरजेंसी वार्ड के साथ आईसीयू से सुसज्जित दून मेडिकल कॉलेज की ओटी बिल्डिंग का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भारी करतल ध्वनि के बीच लोकार्पण किया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजानदास और स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार की मौजूदगी के बीच पटेल नगर स्थित दून मेडिकल कॉलेज की ओटी बिल्डिंग का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आज से अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। उल्लेखनीय है कि दून मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर विभिन्न भवनों के लोकार्पण का सिलसिला पिछले काफी समय से लगातार जारी है। पिछले एक दशक से किस्तों के अंतर्गत दून मेडिकल कॉलेज के निर्माण को कछुए की गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। दून मेडिकल कॉलेज से जुडी मुख्य बात यह भी है कि मेडिकल कालेज के अलग-अलग परिसर का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत और अब सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लोकार्पण कर चुके हैं। लेकिन अस्पताल की सभी व्यवस्थाये अभी तक मुकम्मल नही हो पाई है।